डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती
14 अप्रैल
को डॉ.
भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है।
इस दिन को समानता और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2020 में अम्बेडकर जी
की 129 वीं जयंती होगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर का
जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। अम्बेडकर जी मराठी परिवार से थे। वह
मध्यप्रदेश के एक गांव से थे, उनके पिता जी का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माँका
नाम भीमाबाई था। 1942 में दलित समुदाय की स्थिति को देखकर अम्बेडकर जी ने अपनी
50वीं जयंती मनाने से मना कर दिया था, और इसी वजह से उन्होंने अंग्रेजों,
मुस्लिमों और कांग्रेस पर बहुत गुस्सा किया था। क्योंकि अम्बेडकर जयंती पर लोगों
ने करोड़ो रुपए खर्च किए लेकिन दलितों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही उनके
लिए कोई संस्थान खोला।
देश भर में फैल रहे कोरोना
वायरस की वजह से इस साल उनकी
129 वीं जयंती लॉकडाउन की वजह से दलित समुदाय के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक
पार्टियों से घरों में जयंती मनाने की अपील की। इसस बार संसद में बाबा साहेब की
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि नहीं दे सकें। श्रद्धांजलि व माल्यापर्ण
करने कीव्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी। साथ ही माल्यार्पण करने का सबको मौका दिया
जाएगा।
Comments
Post a Comment