Posts

Showing posts from April, 2020

Two legendary Bollywood actors passed away

Famous actor Irrfan Khan passed away at the age of 54 as he was suffering from of rare form of cancer (neuroendocrine tumour). His debut film was “Salaam Bombay”. His performance in movies like Piku, Maqbool, Paan Singh Tomar, Slumdog Millionaire, Jurassic World, Life of Pi is worth noticing. He was honored with Padma Shri in 2011. He was conferred National Film Award for Best Actor in 2013 for his role in Paan Singh Tomar .   In 2014, he won the Asian Film Award for Best Actor for his role in movie Lunchbox. He also won the Filmfare Award for Best Actor in 2018 for his role in Hindi Medium . Veteran actor Rishi Kapoor also passed away at the age of 67. His debut film as a child was Mera Naam Joker . He was awarded the National Film Award for Best Child Artist for this role. His first film as an adult was Bobby. He did many famous movies like Kabhie Kabhie, Amar Akbar Anthony, Karz, Chandani, Agneepath, Mulk, etc. In 2016, he was awarded the Filmfare Award for Best S...

पूने में मोबाइल संयम एप नागरिकों को होम क्वारंटाइज्ड करता है

संयम नाम का एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। जो पुणे सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत विकसित किया गया है। पूणे के प्रशासन ने घर में मौजूद नागरिकों की निगरानी रखने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान के पूरक प्रशासनिक उपाय किए हैं।प्रशासन ने दैनिक आधार पर होम संगरोध के तहत लोगों के साथ अनुवर्ती कार्रवाई करने के लिए पांच क्षेत्रों के लिए समर्पित टीमों की नियुक्ति भी की है। ये ऐप उन लोगों की जांच करने में मदद करेगी, जो लोग विदेश से वापस आएं हैं, और जिन्हें कोविड -19 के इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। टीमें अपने स्वास्थ्य की स्थिति और उनके संपर्क में व्यक्तियों के विवरण पर संगरोधित लोगों से अपडेट मांगेंगी। साथ ही टीमें इस बात जांच भी करेंगी कि उनकों भोजन, बिस्तर, बर्तन, कपड़े और वॉशरूम मिल रहे हैं या नहीं। विस्तार से हिंदी में करेंट अफेयर्स का अध्ययन करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जायें। टीमें होम संगरोध के तहत लोगों से संयम एप डाउनलोड कराएंगी। मोबाइल एप में जीपीएस ट्रकिंग होती है। जिससे जब नागरिक अपने घर से बाहर निकलते हैं तो शहर प्रशासन सतर्क हो जाता है। सभी नागरिक...

गोवा के बाद मणिपुर बन गया कोविड फ्री राज्य

गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना फ्री राज्य बन गया है। मणिपुर के पूरे मरीज ठीक हो चुके हैं। उन सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, और उसके बाद राज्य में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया। मणिपुर में कोरोना से 2 लोग संक्रमित थे। दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मणिपुर अब कोविड -19 फ्री हो गया है। विस्तार से हिंदी में करेंट अफेयर्स का अध्ययन करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जायें। मणिपुर में पहली मरीज एक 23 वर्ष की महिला थी, जो ब्रिटेन से आई थी, और दूसरा मरीज दिल्ली से तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। जिसके बाद वह संक्रमित हो गया। गोवा के भी सारे मरीज ठीक हो चुके हैं। गोवा और मणिपुर अब दोनों ही कोरोना फ्री हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।भारत में कोरोना से 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 600 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

पूर्व आईएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी राष्ट्रपति के नए सचिव होंगे

कपिल देव त्रिपाठी को 20 अप्रैल को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री त्रिपाठीअसम मेघालय कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैंऔर वे संजय कोठारी का स्थान लेंगे, जिन्हें फरवरी में मुख्य सतकर्ता आयुक्त के रूप में चुना गया था। श्री त्रिपाठी का कार्यकाल अनुबंध के आधार पर है और वे तब तक कार्यालय में रहेंगे जब तक राष्ट्रपति का कार्य काल समाप्त नहीं होता। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री त्रिपाठी की नियुक्ति को मंजूरी दी। विस्तार से हिंदी में करेंट अफेयर्स का अध्ययन करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जायें।  श्री त्रिपाठी सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड का नेतृत्व कर रहे थे, जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शीर्ष स्तर की भर्तियां करता है। हरियाणा कैडर के 1978 बैच आईएएस अधिकारी श्री कोठारी को अगले सीवीसी प्रमुख के रूप में चुना जा सकता है। हालांकि, सरकार ने नियुक्ति को अधिसूचित नहीं किया है। श्री कोठारी के अगले सीवीसी के रूप में चयन का लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरो...

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को समानता और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2020 में अम्बेडकर जी की 129 वीं जयंती होगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर का   जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। अम्बेडकर जी मराठी परिवार से थे। वह मध्यप्रदेश के एक गांव से थे, उनके पिता जी का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माँका नाम भीमाबाई था। 1942 में दलित समुदाय की स्थिति को देखकर अम्बेडकर जी ने अपनी 50वीं जयंती मनाने से मना कर दिया था, और इसी वजह से उन्होंने अंग्रेजों , मुस्लिमों और कांग्रेस पर बहुत गुस्सा किया था। क्योंकि अम्बेडकर जयंती पर लोगों ने करोड़ो रुपए खर्च किए लेकिन दलितों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही उनके लिए कोई संस्थान खोला। विस्तार से हिंदी में करेंट अफेयर्स का अध्ययन करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जायें। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से इस साल उनकी 129 वीं जयंती लॉकडाउन की वजह से दलित समुदाय के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों से घरों में जयंती मनाने की अपील की। इसस बार संसद में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजल...

Lifeline Udan Initiative

Under the scheme Lifeline Udan , an initiative of Ministry of Civil Aviation , flights transported more than 248 tonnes of medicinal supplies across the country during this period of lockdown. More than 167 flights are under operation in this initiative. Out of these flights, 114 flights are operated by Air India and Alliance Air, while 58 flights are operated by Indian Air Force. All public and private airline operators and agencies are working very hard in delivering essential medical supplies all over the country for fighting against COVID-19. Air India and India Air Force operated together for Jammu and Kashmir, Ladakh, North East and other island regions. Blue Dart, SpiceJet and Indigo flights are operating on commercial basis. In the process of transporting and supplying medical equipments across the country all the safety rules and protocols are being followed at every stage from the process of collection, transportation and delivery at the destination.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन और निर्यात में भारत का शीर्ष स्थान

मलेरिया के इलाज में प्रयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवा का निर्यात सबसे ज्यादा भारत से किया जाता है। भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक है। देश के पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का तेजी से उत्पादन बढ़ाने की क्षमता है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दवा की मांग की थी। जिसके बाद भारत इसके निर्यात पर पाबंदी हटाने को सहमत हो गया है। कोरोनावायरस महामारी के बीच इस दवा समेत दो दर्जन से अधिक रसायनों के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई थी। निर्यात पर पाबंदी हटाने से पहले अधिकारियों ने इस बात का आकलन किया कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए देश को इस दवा की कितनी जरूरत है। इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस के महासचिव सुदर्शन जैन के अनुसार दुनिया में आपूर्ति होने वाली कुल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन में भारत की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। देश में हर महीने 40 टन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन उत्पादन की क्षमता है। यह 200-200 एमजी के करीब 20 करोड़ टैबलेट के बराबर है। क्या है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन? हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा को एंटी मलेरिया ...

States in favour of lockdown extension amid rising cases of COVID-19

21 days lockdown that started on 25 March and was scheduled to end on 14 April but now all the states have appealed for the extension of lockdown because the number of cases of COVID-19 are increasing day by day. Telangana Chief Minister K. Chandrashekhara Rao and Chief minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan requested to Prime Minister Narendra Modi for extending the lockdown. T.S Singh Deo, Health Minister of Chhattisgarh said that now people are used to the lockdown and we have to take advantage of this and extend the lockdown for at least another 14 days so as to deal with the pandemic. Last week Chief Minister of Punjab Amarinder Singh said to Prime Minister Narendra Modi that Lockdown should b e lifted in three to four phases . We have to allow all the farmers to harvest their crop but all the school and colleges should remain closed. Read Daily Current Affairs in English as well as Current Affairs in Hindi to boost your preparation ...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है , जो माननीय प्रधानमंत्री ने शुरू की थी। इस योजना केअंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन देती है। एलपीजी कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं के नाम पर दिया जाता है। यह योजना भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देती है। इस उद्देश्य को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देकर पूरा कर सकते हैं। इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है और स्वास्थ्य कि भी सुरक्षा की जाती है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना और शुद्ध ईंधन को बढ़ाकर प्रदुषण को कम करने का है। साथ ही कई बीमारियां जो खाना बनाते वक्त अशुद्ध ईंधन से होती हैं, उनसे भी निजात मिलेगा। यह योजना महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। मुख्य विशेषताएं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत साल 2021 तक सरकार 10 करोड़ से बीपीएल और गरीब परिवारों को मुफ्त कनेक्शन मिलेगा। इस योजना के लिए बीपीएल परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। सरकार वित्तीय सहायता योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 1600 रुपये की आर्थिक मदद क...

Padma awards 2020

Padma awards are announced every year on the Republic Day. These are one of the highest civilian awards in India. Padma Awards are given in three categories:  Padma Bhushan Padma Vibhushan Padma Shri These awards are given in various fields like public affairs, social works, trade and industry, medicine, sports, art, literature and education, civil services, etc. Padma Vibhushan Award is given for exceptional and distinguished services; Padma Bhushan award is given for distinguished services of high order and Padma Shri for distinguished service in any field. The President of India give away these awards at a ceremonial function held at RashtrapatiBhawan in the month of March or April every year.  This year President has approved 141 awards (including 4 Duo Cases) as per list. The list includes 7 Padma Vibhushan and 16 Padma Bhushan and 118 Padma Shri. Out of the 141 Awardees, 33 are women and 18 from the category of foreigners /NRI/PIO/OCI and 12 ...